सुरक्षा दृष्टिगत स्वर्ण व्यवसायियों के साथ हुई बैठक
सूरज गुप्ता/शोहरतगढ़़/सिद्वार्थनगर।
जिले के कोतवाली क्षेत्र के चौकी बजहा में बुधवार देर सायं कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कस्बा बजहा के स्वर्ण व्यवसायी सहित अन्य बड़े व्यापारियों के साथ बैठक किया। सुरक्षा दृष्टि को लेकर लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि स्वर्ण व्यवसायी खास कर अपने दुकानों के सामने अच्छी किस्म का कैमरा लगायें। दुकान पर आने-जाने वाले अनर्गल लोगों पर नजर रखें। दुकान बन्द करने का निश्चित समय न रखें। उसमें फेर-बदल कर अपने घर जायें। एक ही रूट का प्रयोग न करें। कोशिश करें गांव के रास्ते अपने निवास को जायें। जिससे आप को कोई दिक्कत होने पर ग्रामीण भी सहयोग में उतर सकते है। छीनैती, लूट की घटना को अन्जाम देने वाले शातिर भी डरने पर मजबूर होंगे। छोटी दुकानदार जिस चौराहे पर व्यवसाय करते है। उस जगह संभ्रान्त व्यक्तियों से सम्पर्क कर उनके वहां कोई लाकर की उपलब्ध करा दें। उसमें सामान रखकर अपने निवास को जायें। वही अन्य व्यवसायियों को अपने दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील किया। जिससे कोई घटना होने पर फोटो साफ सुथरी मिलने पर चोरी का खुलासा किया जा सकें। इस दौरान स्वर्ण व्यवसायी मीरा वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, नन्दलाल वर्मा, मनोज वर्मा, विनय कुमार वर्मा, विक्रम वर्मा सहित चौकी प्रभारी वीरेन्द्र कुमार, एसआई रवि प्रताप सिंह सेंगर, राजेश कुमार पाण्डेय सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित रहें।