धरतीपुत्र के लाल ने कर दिया कमाल,यूपी की सियासत भगवा से हुई लाल

Politics

लखनऊ।धरतीपुत्र स्व. मुलायम सिंह यादव के लाल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी के साथ मिलकर देश के सबसे अधिक लोकसभा वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में कमाल कर दिया है।अखिलेश यादव की पीडीए यात्रा इस बार बहुत ही कारगर साबित हुई है इससे देश की सियासत ही बदल गई।यूपी की सियासत ज्यादातर भगवा से लाल हो गई है ।सपा के शानदार प्रदर्शन ने इंडिया गठबंधन में अखिलेश यादव की भूमिका अहम कर दी है।लोकसभा चुनाव में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई, जिसने अखिलेश यादव को उत्साह से लबरेज कर दिया है। अखिलेश यादव का कहना है कि इस बार सूबे की जनता ने धार्मिक मुद्दों से हटकर अपने मुद्दों पर मतदान किया है।

सपा के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का बयान सामने आया है।फखरुल ने कहा कि सबसे पहले मैं देश की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भरोसा जताया और इंडिया गठबंधन का समर्थन किया। समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है।हम उत्तर प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं, दलितों, मजदूरों और किसानों का आभार व्यक्त करते हैं।

एनडीए द्वारा यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के दावे पर फखरुल हसन चांद ने तंज कसा।फखरुल हसन ने कहा कि सपने देखने में कोई टैक्स नहीं लगता है। देश में दूध और दही पर टैक्स है,लेकिन सपने देखने में कोई टैक्स नहीं है,आप सपने देख सकते हैं।वो सपने देख रहे थे,लेकिन जनता उनसे हकीकत में सवाल कर रही थी कि पेपर लीक क्यों हो रहा है,अग्निवीर जैसी योजनाएं क्यों लाई जा रही है, महंगाई क्यों बढ़ी हुई है, किसानों की आय अभी तक क्यों दोगुनी नहीं हुई।इन सवालों का जवाब भाजपा के पास नहीं है। फखरुल ने कहा कि भाजपा केवल सपने देख रही थी, लेकिन सपा जनता के मुद्दे उठा रही थी, इसलिए जो परिणाम आए हैं, वो सामने हैं कि जनता ने इंडिया गठबंधन का साथ दिया है।

पखरुल हसन ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पीडीए की रणनीति सफल हुई है। उत्तर प्रदेश के सभी परेशान युवाओं का,जो अग्निवीर योजनाओं से परेशान थे,उनका हमें साथ मिला है, जिन युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार ने नजरअंदाज करने का काम किया, हमें उन युवाओं का साथ मिला। आज जो आपको परिवर्तन नजर आ रहा है, वो उत्तर प्रदेश के युवाओं ने किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *